पूर्णिमा के दिन करें ये खास उपाय, होगी धन वर्षा | Upay For Purnima | Full Moon Day | Boldsky

2019-12-13 162

The moon is in its full shape on the full moon day. This day is also very dear to Maa Lakshmi. Taking these special measures on the full moon day will make your fortune beautiful.Moon signifies mother and is a factor of mind. Moon is the lord of Cancer. The memory power becomes weak. There is a shortage of water in the house. Mental stress, nervousness in the mind, variety of doubts and cold persists in the mind. Thoughts of committing suicide also keep recurring in the person's mind. As the moon is small in the Krishna side and full in the Shukla side, in the same way the moon also has an effect on the human mind.

पूर्णिमा के दिन चन्द्रमा अपने पूर्ण आकार में होता है. यह दिन माँ लक्ष्मी को भी अत्यंत प्रिय है. पूर्णिमा के दिन ये खास उपाय करने से आपका भाग्य सुंदर बनेगा.चन्द्रमा मां का सूचक है और मन का कारक है. चंद्रमा कर्क राशि का स्वामी है. स्मरण शक्ति कमजोर हो जाती है. घर में पानी की कमी आ जाती है. मानसिक तनाव, मन में घबराहट, मन में तरह-तरह की शंका और सर्दी बनी रहती है. व्यक्ति के मन में आत्महत्या करने के विचार भी बार-बार आते रहते हैं. चन्द्रमा जैसे-जैसे कृष्ण पक्ष में छोटा व शुक्ल पक्ष में पूर्ण होता है वैसे-वैसे मनुष्य के मन पर भी चन्द्र का प्रभाव पड़ता है.

#Purnima #Purnimaupay #Laxmimaa

Videos similaires